26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 कैमरे वाला POCO M2 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

POCO M2 Pro भारत में लॉन्च फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
POCO M2 Pro launch in India, Features, Price, Sale

POCO M2 Pro launch in India, Features, Price, Sale

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी POCO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO M2 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 14 जूलाई से शुरू होगी। ग्राहक फोन को तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, दूसरा मॉडल 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, 14,999 रुपए और 16,999 रुपए रखी गयी है।

POCO M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन के फ्रंट और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर रन करता है। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता हैष

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो फोटोग्राफी कैमरा दिया गया है। फोन में चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का AI Selfie कैमरा दिया गया है।

Airtel का यूजर्स को खास तोहफा, जल्द मिलेगी तेज 4G इंटरनेट स्पीड

POCO M2 Pro में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-सी, 4G LTE मिलेगी। पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।