
Poco M2 Pro launch on July 7, Features leaked, Price
नई दिल्ली। पोको (Poco) भारत में 7 जुलाई यानी कल अपना नया स्मार्टफोन पोको ए2 प्रो ( Poco M2 Pro ) लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले लगातार फोन से जुड़े फीचर्स सामने आ रहे है। इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक्सक्लूसिव तौर पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, Poco M2 Pro की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फिलहाल बैटरी कितनी होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा फोन में 4 रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। साथ ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से प्रोसेसर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
बता दें कि इससे पहले भारत में इस साल Poco X2 को लॉन्च किया गया था। इस फोन को कंपनी ने 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। फोन में 6.67-इंच 120Hz रिएलिटी फ्लो डिस्प्ले दिया गया, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी। POCO X2 में Qualcomm’s new Snapdragon 730G SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है।
Poco X2 Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 20- मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइस सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है।
Published on:
06 Jul 2020 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
