scriptPOCO M2 Pro की आज दोपहर 12 बजें Flipkart पर बिक्री, जानें ऑफर्स | POCO M2 Pro Sale Today 12 PM via Flipkart, Check Offers | Patrika News
मोबाइल

POCO M2 Pro की आज दोपहर 12 बजें Flipkart पर बिक्री, जानें ऑफर्स

POCO M2 Pro की भारत में आज सेल
Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा स्मार्टफोन
फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये

Jul 30, 2020 / 10:37 am

Pratima Tripathi

POCO M2 Pro Sale Today 12 PM via Flipkart, Check Offers

POCO M2 Pro Sale Today 12 PM via Flipkart, Check Offers

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी POCO के नए स्मार्टफोन POCO M2 Pro को आज एक बार फिर सेल में उतारा जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, दूसरा मॉडल 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो RuPay डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स को फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा UPI के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को भी 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

POCO M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन के फ्रंट और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर रन करता है। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

POCO M2 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो फोटोग्राफी कैमरा दिया गया है। फोन में चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का AI Selfie कैमरा दिया गया है।

31 जुलाई को Realme 6i बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत

POCO M2 Pro अन्य फीचर्स

POCO M2 Pro में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-सी, 4G LTE मिलेगी। पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / POCO M2 Pro की आज दोपहर 12 बजें Flipkart पर बिक्री, जानें ऑफर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो