script31 जुलाई को Realme 6i बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत | Realme 6i First Sale on July 31 in India, Offers, Price | Patrika News

31 जुलाई को Realme 6i बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2020 04:32:28 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

31 जुलाई को Realme 6i की पहली सेल
फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है
Flipkart Realme.com से खरीद सकते हैं फोन

नई दिल्ली। Realme 6i को आज भारतीय बाजार में लॉन्च ( Realme 6i launch India) कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिवली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और रियलमी की अधिकारिक वेबसाइट पर 31 जुलाई दोपहर 12 बजे ( Realme 6i First Sale ) से शुरू होगी। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Flipkart पर Realme 6i के साथ कई खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा RuPay डेबिट कार्ड से पहली प्रीपेड ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।

Realme 6i Specifications

अगर स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल्स) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। इसके अलावा रियलमी 6आई में MediaTek Helio G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 9A और Honor 9S जल्द भारत में किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme 6i Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 6i के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा ब्लैक व व्हाइट पोर्ट्रट लेंस और चौथा एक मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 164.40×75.40×9.00 मिलीमीटर है और पूरा वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो