
5,999 रुपये में मिल रहा Redmi 6A, जानिए अन्य ऑफर्स
नई दिल्ली: Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 6A की एक बार फिर सेल आयोजित की गयी है, जहां इस हैंडसेट को 5,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस सेल में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लगाया गया है। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI के साथ HDFC Bank credit और debit card EMI ट्रांजैक्शन पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसका 2जीबी और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट ओपन सेल में 6,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। फोन आज सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi 6A में 5.45 इंच एचडी+ (1440 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में पावर के लिए 3000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई, 4जी VoLTE-इनेबल ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो दिया गया है।
Published on:
27 Dec 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
