
Realme 2 Pro आज रात 12 बजे होगा सेल के लिए उपलब्ध, यहां जानें सबकुछ
नई दिल्ली: Realme ने हाल में ही अपने दो नए स्मार्टफोन realme 2 pro और Realme C1 को भारत में लॉन्च किया है। इनमें से Realme 2 Pro को आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक आज रात 12 बजे इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं। आपको बता दें इस फोन को पहली बार सेल के लिए11 अक्टूबर को उपलब्ध कराया गया था।
Realme 2 Pro कीमत
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपय खर्च कर खरीदा जा सकता है।
Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशंस
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Realme 2 स्पेसिफिकेशंस
गौरतलब है कि अगस्त में लॉन्च हुए Realme 2 में 6.2-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 32 जीबी स्टोरेज के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में पावर के लिए 4320 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ColorOS यूआई पर काम करता है।
Published on:
23 Oct 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
