script3 मई को फिर बेचा जाएगा Realme 3 Pro, पहली सेल में बिके 1.7 लाख से ज्यादा यूनिट्स | Realme 3 Pro next sale on may 3, 1.7 lakh units sold in first sale | Patrika News

3 मई को फिर बेचा जाएगा Realme 3 Pro, पहली सेल में बिके 1.7 लाख से ज्यादा यूनिट्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2019 12:44:28 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

पहली सेल में Realme 3 Pro के 1.7 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिके
3 मई को Realme 3 Pro को फिर सेल में लगाया जाएगा
फ्लिपकार्ट और Realme.com से खरीद सकते हैं फोन

Realme 3 Pro

3 मई को फिर बेचा जाएगा Realme 3 Pro, पहली सेल में बिके 1.7 लाख से ज्यादा यूनिट्स

नई दिल्ली: ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी के नए स्मार्टफोन realme 3 pro को अभी तक नहीं खरीद पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इसके तीसरे फ्लैश सेल का आयोजन 3 मई को करने जा रही है। इस दौराम आप स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसके पहले सेल का आयोजन 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया गया था, जहां फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया, जिसे देखते हुए कंपनी ने शाम 4 बजे फिर दूसरे फ्लैश सेल का आयोजन किया। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पहले सेल के दौरान Realme 3 Pro के 1.7 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे गए हैं।
यह भी पढ़ें

Redmi Y3 की आज पहली फ्लैश सेल, Airtel दे रहा 1,120GB 4G डेटा FREE

ग्राहक Realme 3 Pro स्मार्टफोन को 3 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। Realme 3 Pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। ग्राहक फोन को पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। पावर के लिए 4,045 mAh की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें

मोबाइल नंबर बताएं बिना किसी को भी करें कॉल या मैसेज, फॉलो करें ये स्टेप

Realme 3 Pro में 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% है। स्क्रीन प्रटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Color OS 6.0 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हैडफोन जैक और micro USB जैस फीचर्स शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो