27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 मेगापिक्सल वाले Realme 5 Pro की सेल आज, 7,000 रुपये का मिल रहा बेनिफिट

Realme 5 Pro की दोपहर 12 बजे सेल Jio की ओर से मिलेगा 7,000 रुपये तक का बेनिफिट क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Realme 5 Pro.jpg

नई दिल्ली: Realme 5 Pro को अगर खरीदने से चुक गए हैं तो आज दोपहर 12 बजे इसके फ्लैश सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं। बता दें कि पहली सेल के दौरान Realme 5 Pro के 1 लाख 30 हजार यूनिट्स बिके हैं। बता दें कि Realme 5 और Realme 5 Pro के लिए OTA अपडेट अक्टूबर में जारी किया जाएगा।

कीमत

Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें MobiKwik की तरफ से 10% का सुपरकैश यानी 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस Jio की ओर से 7,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। Paytm UPI से भुगतान करने पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Lenovo A6 Note आज से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,सिंगल स्पीकर और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।