script

अगले महीने ऑफलाइन Realme 5 और Realme 5 Pro की होगी बिक्री, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 27, 2019 10:59:25 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

सितंबर से ऑफलाइन बेचा जाएगा Realme 5 और Realme 5 Pro
अक्टूबर में दोनों के लिए जारी किया जाएगा OTA अपडेट

realme-5-series.jpg

,,

नई दिल्ली: Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन को अगले महीने यानी सितंबर से ऑफलाइन बेचा जाएगा। इसकी जानकारी Realme CEO माधव सेठ ने YouTube के जरिए दी। Realme 5 की सेल आज से Flipkart व कंपनी के ऑनलाइन साइट पर शुरू हो रही है। वहीं खबर है कि कंपनी Realme 5 और Realme 5 Pro के लिए OTA अपडेट अक्टूबर में जारी करेगी।

यह भी पढ़ें

लेट होगी यह ट्रेन तो आपको मिलेंगे पैसे, साथ में इन सुविधाओं के भी ले सकेंगे मजे

Realme 5 Smartphone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पवार के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो