16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme 5s खरीदने से पहले जान लें Realme 5 से कितना है अलग

Realme 5 का अपग्रेड वर्जन है Realme 5s दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल 48MP कैमरे से लैस है Realme 5s

2 min read
Google source verification
Realme 5 Vs Realme 5s price Specifications Comparison

Realme 5 Vs Realme 5s

नई दिल्ली: Realme 5 के अपग्रेड वर्जन Realme 5s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरा दिया गया है। Realme 5s का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं, रियलमी 5 का बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर प्राइमरी है। Realme 5s की पहली सेल का आयोजन Flipkart और Realme.com पर 29 नवंबर को किया जाएगा।ऑफर्स की बात करें तो फोन खरीदने पर जियो की ओर से 7,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई के तहत भी फोन खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर में ये दोनों हैंडसेट एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 5s स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है। इसके अलावा इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है। वहीं Realme 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर

Realme 5s में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई पर रन करता है। Realme 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। दोनों फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Airtel ने 23 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान किया लॉन्च, डेटा व कॉलिंग फ्री

कीमत

Realme 5s में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत भारत में क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है। Realme 5 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

कैमरा

Realme 5s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला F/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल माइक्रो और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है।