
Realme 7i
नई दिल्ली। रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 7i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। रियलमी ने भारतीय मार्केट में Realme 7 सीरीज का ये तीसरा हैंडसेट उतारा है। इससे पहले रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो लॉन्च किए जा चुके हैं।
दमदार डिस्प्ले
Realme 7i स्मार्टफोन में 6.5-इंच की HD+ की दमदार डिस्प्ले मौजूद है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ दी गई है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसका रेज्यूलेशन 720×1,600 पिक्सल है जो स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रसेंट है।
कैमरा
Realme 7i फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
प्रोसेसर में नहीं है दम
कंपनी ने Realme 7i में Snapdragon 662 SoC का प्रोसेसर लगाया है जो उतना पावरफुल नहीं है। हालांकि आप रूटिन के काम आराम से कर सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा गेम खेलते हैं तो ये फोन उतना अच्छा काम नहीं करेगा। वहीं फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
दो स्टोरेज विकल्प है मौजूद
Realme 7i में दो स्टोरेज विकल्प- 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज मिलते हैं। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, वहीं इसका 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं। वहीं Relame 7 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में बिकता है। बात Realme 7 Pro करें तो ये भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में बिकता है। जबकि 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है। ऐसे में Realme 7i इन दोनों से सस्ता है।
फ्लिपकार्ट पर होगी सेल
Realme 7i की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के जरिए होगी। हालांकि आप इसे ऑफलाइन स्टोर और रियलमी डॉट कॉम से भी खरीद सकते हैं।
Published on:
08 Oct 2020 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
