
Realme 9 series
रियलमी 9 सीरीज (Realme 9 series) अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस सीरीज के तहत दो डिवाइसेज को 10 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। ये फोन्स रियलमी 9 5जी (Realme 9 5G) और रियलमी 9 5जी एसई (Realme 9 5G SE) हो सकते हैं। इस सीरीज की माइक्रोसाइट को फ्लिपकार्ट पर भी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे साफ हो गया है कि दोनों अगामी हैंडसेट्स की बिक्री इस ही शॉपिंग प्लेटफॉर्म से की जाएगी।
Realme lme 9 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट:
कंपनी के अनुसार, रियलमी 9 सीरीज को 10 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज का इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा, जिसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Lava X2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी से है लैस, कीमत 7000 रुपये से कम
Realme 9 सीरीज के फोन्स की संभावित जानकारी :
रियलमी 9 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन्स 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। एक में Snapdragon 778G चिपसेट मिल सकती है, जबकि दूसरे में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इन फोन्स की थिकनेस 8.5 एमएम होगी और इन्हें Fluid डिजाइन दिया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। साथ ही दोनों डिवाइसेज में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
Realme 9 Pro 5G :
आपको बता दें कि रियलमी ने पिछले महीने Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स और 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।
Published on:
05 Mar 2022 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
