
इन शानदार ऑफर्स के साथ Realme C1(2019) आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध
नई दिल्ली:Realme ने अपने Realme C1 का नया स्टोरेज वेरिएंट C1 (2019) को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस हैंडसेट को आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।
Realme C1(2019) कीमत और ऑफर्स
इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो मात्र 99 रुपये खर्च कर इसका कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें फ्लैट 600 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर काफी कम कीमत में मिल रहा Nokia 5.1 Plus और 6.1 Plus स्मार्टफोन, जानें अन्य ऑफर्स
Realme C1(2019) स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसमें नॉच भी दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.1 पर चलता है। इसे 2 और 3 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज है।
Realme C1(2019) कैमरा
अगर बात करें स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी गयी है और अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Published on:
05 Feb 2019 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
