
नई दिल्ली:Realme Festive Days सेल शुरू हो गयी है जो 8 नवंबर तक चलेगी। इस सेल का आयोजन Realme.com सेल Flipkart साइट पर किया गया है। इस दौरान रियलमी स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। Realme C2 , रियलमी 3 और रियलमी 5 की कीमत में 1,000 रुपये और रियलमी 3आई पर 500 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा Axis बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से अगर ग्राहक भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। साथ ही फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं अगर ग्राहक Realme ई-स्टोर से फोन खरीदते हैं और इसका भुगतान MobiKwik से करते हैं तो 10 फीसदी (1,000 रुपये ) का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme C2 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी है। रियलमी सी2 का 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Realme 5 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme 3 Pro की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गयी है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले है और प्रटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और Color OS 6.0 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है।
Published on:
06 Nov 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
