13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अगस्त से शुरू हो रहा Realme Freedom Sale, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 1,000 रुपये का डिस्काउंट

Realme Freedom Sale तीन दोनों तक चलेगी Flipkart और कंपनी की ऑनलाइन साइट पर उठा सकेंगे सेल का फायदा Realme 3 का रेड डायमंड कलर वेरिएंट भी होगा सेल के लिए उपलब्ध

2 min read
Google source verification
realme

नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने Realme Freedom Sale की घोषणा की है। कंपनी की यह सेल 1 अगस्त से शुरू होगी जो 3 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक कंपनी के स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। भारतीय बाजार में 90 लाख यूजर्स पूरा होने की वजह से कंपनी इस साल का आयोजन करने जा रही है। ग्राहक इस सेल का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की ऑनलाइन साइट से उठा सकेंगे।

ऑफर्स

सेल के दौरान ग्राहक Realme 3 pro स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा Realme 2 Proके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही realme c1 पर भी ग्राहक 500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट की तरफ से इन फोन्स पर कपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी फायदा उठा जा सकता है।

Realme 3 डायमंड रेड कलर वेरिएंट

कंपनी ने Realme 3 के डायमंड रेड कलर वेरिएंट को भी पेश किया है जिसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑनलाइन स्टोर पर 1 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस वेरिएंट को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और10,999 रुपये है।

इस बॉक्स के जरिए जानें सेल के दौरान कितनी होगी इन स्मार्टफोन्स की कीमत

यह भी पढ़ें: Google Pixel 4 को बिना छुए हाथ के इशारे से किया जा सकेगा ऑपरेट, मल्टीपल रियर कैमरे वाला होगा ये स्मार्टफोन





























स्मार्टफोन्सडिस्काउंट कीमत
Realme 3 Pro

4GB व 64GB स्टोरेज 12,999 रुपये


6GB व 64GB स्टोरेज 14,999 रुपये


6GB व 128GB स्टोरेज 15,999 रुपये


Realme 2 Pro4GB व 64GB स्टोरेज 10,490 रुपये
Realme C2

2GB व 16GB स्टोरेज 5,999 रुपये


2GB व 16GB स्टोरेज 6,999 रुपये


3GB व 32GB स्टोरेज 7,999 रुपये


Realme C12GB व 32GB स्टोरेज 6,999 रुपये
Realme 3 रेड कलर

3GB व 32GB स्टोरेज 8,999 रुपये


3GB व 64GB स्टोरेज 9,999 रुपये


4GB व 64GB स्टोरेज 10,999 रुपये