
नई दिल्ली: बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने Realme Freedom Sale की घोषणा की है। कंपनी की यह सेल 1 अगस्त से शुरू होगी जो 3 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक कंपनी के स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। भारतीय बाजार में 90 लाख यूजर्स पूरा होने की वजह से कंपनी इस साल का आयोजन करने जा रही है। ग्राहक इस सेल का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की ऑनलाइन साइट से उठा सकेंगे।
ऑफर्स
सेल के दौरान ग्राहक Realme 3 pro स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा Realme 2 Proके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही realme c1 पर भी ग्राहक 500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट की तरफ से इन फोन्स पर कपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी फायदा उठा जा सकता है।
Realme 3 डायमंड रेड कलर वेरिएंट
कंपनी ने Realme 3 के डायमंड रेड कलर वेरिएंट को भी पेश किया है जिसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑनलाइन स्टोर पर 1 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस वेरिएंट को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और10,999 रुपये है।
इस बॉक्स के जरिए जानें सेल के दौरान कितनी होगी इन स्मार्टफोन्स की कीमत
| स्मार्टफोन्स | डिस्काउंट कीमत |
| Realme 3 Pro | 4GB व 64GB स्टोरेज 12,999 रुपये 6GB व 64GB स्टोरेज 14,999 रुपये 6GB व 128GB स्टोरेज 15,999 रुपये |
| Realme 2 Pro | 4GB व 64GB स्टोरेज 10,490 रुपये |
| Realme C2 | 2GB व 16GB स्टोरेज 5,999 रुपये 2GB व 16GB स्टोरेज 6,999 रुपये 3GB व 32GB स्टोरेज 7,999 रुपये |
| Realme C1 | 2GB व 32GB स्टोरेज 6,999 रुपये |
| Realme 3 रेड कलर | 3GB व 32GB स्टोरेज 8,999 रुपये 3GB व 64GB स्टोरेज 9,999 रुपये 4GB व 64GB स्टोरेज 10,999 रुपये |
Published on:
30 Jul 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
