
Realme Narzo 50
रियलमी (Realme) ने नार्जो स्मार्टफोन सीरीज के नए हैंडसेट रियलमी नार्जो 50 (Realme Narzo 50) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खासतौर पर गेमर्स के लिए तैयार किया गया है और इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें यूजर्स को MediaTek Helio G96 चिपसेट और वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा रियलमी के नए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme e Narzo 50:
रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है और यह एंड्रॉइड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। स्मार्टफोनन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें MediaTek Helio G96 चिपसेट और 6 जीबी की रैम दी गई है। इसके साथ ही फोन में डायनेमिक रैम एक्सपेंशन फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर फोन की स्टोरेज को 11 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Realme Narzo 50 का कैमरा:
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। यूजर्स इस फोन के कैमरे से डीएसएलआर जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Realme Narzo 50 की बैटरी और कनेक्टिविटी:
रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Realme Narzo 50 की कीमत:
रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानी 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। जबकि इस फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज को 15,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन स्पीड ब्लू और ब्लैक कलर में अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस डिवाइस की सेल 3 मार्च से शुरू होगी।
Published on:
24 Feb 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
