
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी 5 सितंबर को चीन में क्यू-सीरीज स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि भारत में लॉन्च हुए Realme 5 Pro में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन में रियलमी 5 प्रो को Realme Q के नाम से चीन में पेश किया जाेगा। इसके अलावा जानकारी मिली है कि रियलमी क्यू ब्रांड के पहले हैंडसेट में कलरओएस की जगह ओएस से लैस होगा, जो एंड्रायड 10 पर आधारित होगा, जिसे एंड्रायड क्यू भी कहा जा रहा है।
बता दें कि इस Realme 5 Pro को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट , 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज किया गया है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि VOOC 3.0, 20W फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया दया है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं Realme XT हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इसमें डो वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी है जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, मिड वेरिेएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। माना जा रहा है कि फोन को भारत में लांच करने के बाद सितंबर में चीन में पेश किया जाएगा।
Published on:
30 Aug 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
