
Realme U1 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत
नई दिल्ली: अगर Realme U1 खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपको के लिए अच्छा मौका है, क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। यानी ग्राहक अब 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन को 10,999 में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 11,999 रुपये रखी गयी थी। वहीं 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 14,999 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ ग्राहक इस हैंडसेट को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।
Realme U1 में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। स्मार्टफोन को टूटने के बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया सकते हैं।
हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500mAh बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि इस फोन को नवंबर में लॉन्च किया गया था और दिसबर में फोन की पहली सेल आयोजित की गयी थी।
Published on:
02 Feb 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
