
Realme U1 के दाम में 4,000 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत
नई दिल्ली:Realme U1 खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि इसकी कीमत में एक बार फिर कंपनी ने कटौती की है, जिसके बाद ग्राहक इस smartphone ( स्मार्टफोन ) को 8,999 रुपये में खरीद सकते है। इस कीमत में 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जा रहा है। वहीं 3GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। दोनों वेरिएंट को 12,999 रुपये में पेश किया गया था। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। अमेजन इस फोन पर 7,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। Citi Credit Cards से EMI के तहत फोन खरीदने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
Realme U1 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2350 x 1080 पिक्सल है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। Realme U1 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर रन करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है और बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3500mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G LTE व VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, dual SIM cards जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
