
5 दिसंबर को होगी Realme U1 की पहली बिक्री, जानें कीमत
नई दिल्ली: भारत में Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर के साथ 24 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को दो वेरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 5 दिसंबर को दोपहर 12 से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर आयोजित की जाएगी।
Realme U1 स्पेसिफिकेशंस
U1 में 6.3 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 19.5:9 है। इस फोन की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मौज़ूद है जिससे आपको AI सपोर्ट मिलता ह। इसमें रैम 3 जीबी व 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 32 जीबी व 64 जीबी वेरियंट का विकल्प मिलता है।
Realme U1 कैमरा
इस स्मार्टफोन में हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2) व 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4) के दो रियर सेंसर मौज़ूद हैं। सेल्फी के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसा दावा है कि ये कैमरा बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करता है। साथ ही ये कम रौशनी में भी अच्छी पिक्चर्स खींचता है। सेल्फी कैमरा, सुपर विविड 2.0, स्टूडियो पोर्ट्रेट लाइटिंग, एआई सीन डिटेक्शन जैसे मोड्स सपॉर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है।
रियलमी यू1 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और इसमें दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी/माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम-सेंसर, जी-सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट एंड प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी हैं।
Published on:
28 Nov 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
