29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Realme X कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Realme X कल होगा लॉन्च Sony IMX586 सेंसर के साथ मिलेगा 48 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा मौजूद

2 min read
Google source verification
Realme X

48MP रियर कैमरे के साथ Realme X कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: ओप्पो की सब ब्रांड कंपनी रियलमी अपने नए स्मार्टफोनRealme X को चीन में 15 मई यानी कल लॉन्च करेगा। इससे पहले फोन से जुड़े फीचर्स लगातार लीक हो रहे हैं। इस बीच कंपनी ने एक पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी है कि ये हैंडसेट डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है। फोन के बैक में दो कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें से पहला कैमरा Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Xiaomi, सैमसंग और पैनासोनिक Smart TV पर मिल रहा 44,901 तक का डिस्काउंट, यहां से खरीदें

माना जा रहा है कंपनी Realme X के साथ Realme X lite भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Realme X में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया जाएगा और इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ नॉच लेस डिस्प्ले होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा रियलमी X को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस फोन का मॉडल नंबर RMX1901 है। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 1,599 युआन (करीब 16,500 रुपये) हो सकती है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Vodafone आपके घर पर करेगा नए 4G प्रीपेड SIM की डिलिवरी

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने भारत में realme 3 pro को पेश किया है। Realme.com और फ्लिपकार्ट पर इसके अगले सेल का आयोजन 16 मई को किया गया है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।