Realme X को जल्द ही भारत में किया जाएगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत
- Realme X Coming Soon के नाम से कंपनी कर रही टीज
- Realme X में 48MP का कैमरा और 3765mAh की बैटरी दी गई है

नई दिल्ली: चीन की बजट रेंज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme के लेटेस्ट हैंडसेट Realme X को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Realme X Coming Soon के नाम से पोस्टर भी जारी किया है। साथ ही कंपनी के CEO Madhav Sheth ने भी Realme X की लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे स्मार्टफोन के मॉडल नेम X लगा दिया है। कंपनी ने इसी साल मई महीने में Realme X और Realme X lite को चीन में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M10 की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नया दाम
Realme X कीमत
Realme X को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमश: चीनी युआन 1,499 करीब 15,300 रुपये, 1,599 करीब 16,300 रुपये और 1,799 करीब 18,400 रुपये है। भारत में इस फोन की कीमत 18,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच में हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Flipstart Days Sale: आज से 3 जुलाई तक उठाएं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट का फायदा
Realme X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Realme X में 6.53 इंच का फुल HD + edge to edge एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैै। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा डेप्थ सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Mobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi