नई दिल्ली: Realme X2 Pro की पहली सेल का आयोजन Flipkart और Realme.com पर 26 नवंबर को किया गया है, जो 27 नवंबर रात 11:59 तक चलेगी। अगर ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और Jio की तरफ से 11,500 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट कार्डलैस क्रेडिट के तहत ग्राहकों को 3 और 6 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं रियलमी के आधिकारिक साइट Realme.com से फोन खरीदने वाले पहले 1,000 ग्राहकों के लिए 7 दिन का रिटर्न और 1,799 रुपये के Realme Buds Wireless फ्री दे रही है।