
Realme X2 Pro vs Redmi Note 8 Pro
नई दिल्ली: रियलमी ने 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन ( Realme X2 Pro ) भारती बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी सीधी टक्कर Redmi Note 8 Pro के 64 मेगापिक्सल वाले कैमरे स्मार्टफोन से देखने को मिलेगी। चालिए आज आपको बताते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन में आखिरी किसका फीचर सबसे ज्यादा दमदार है और इसमें से कौन सा हैंडसेट खरीदना चाहिए।
कीमत
Realme X2 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गयी है। वहीं रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।
स्क्रीन
Realme X2 Pro में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रैश रेट पैनल दिया गया है। के साथ आती है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है।
प्रोसेसर
Realme X2 Pro में ऑक्टा-कोर Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल है। गेमिंग के लिए हैंडसेट में कूलिंग सिस्टम के साथ HyperBoost 2.0 फीचर दिया गया है। अगर Redmi Note 8 Pro की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और गेम को ध्यान में रखते हुए फोन कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है।
कैमरा
दोनों स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme X2 Pro पहला Samsung GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 20x hybrid zoom सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल, तीसरा wide-angle लेंस 8 मेगापिक्सल और चौथा माइक्रो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं Redmi Note 8 Pro में पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Published on:
21 Nov 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
