24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60x SuperZoom सपोर्ट के साथ Realme X3 2020 होगा लॉन्च, टीजर आया सामने

Realme X3 2020 को मिलेगा 60x SuperZoom सपोर्ट Realme India ने ट्वीट करके दी जानकारी भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च

less than 1 minute read
Google source verification
Realme X3 2020 with Superzoom, Teaser Launch, Price, Specifications

Realme X3 2020 with Superzoom, Teaser Launch, Price, Specifications

नई दिल्ली। रियलमी जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme X3 को लॉन्च करने वाला है। वहीं लॉन्चिंग डेट से पहले Realme X3 से जुड़े फीचर्स लगातार लीक होते रहे हैं। इस बीच Realme India के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके फोन से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की है, जिससे पता चला है कि Realme X3 को 60x SuperZoom सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

Realme X3 स्पेसिफिकेशन्स

अगर स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme X3 में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन वाला 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 855 प्लस का इस्तेमाल किया जाएगा और फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करेगा। फोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। कंपनी फोन को 12GB रैम वेरिएंट के साथ भी पेश कर सकती है।

64MP रियर कैमरे के साथ Meizu 17 और Meizu 17 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Realme X3 कैमरा

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी Realme X3 को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी। इसमें 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें पहला 16-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा होगा।