
Realme Yo Days Sale कल, 1 रुपये में स्मार्टफोन के साथ मिलेगा ईयर बड
नई दिल्ली:रियलमी ने Realme Yo Days Sale का आयोजन किया है जो आज से शुरू हो रहा है और 12 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 1 रुपये में प्रोडक्ट्स खरीदने का आपको मौका मिलेगा। इतना ही नहीं realme 2 Pro खरीदने वालों को Realme Buds फ्री में मिलेगा। ये सेल सुबह 11.50 बजे से शुरू हो जाएगी। इस सेल में Realme 3 को भी बेचा जाएगा।
Realme ने ट्विटर अकाउंट के जरिए ऐलान किया है कि Realme Yo Days Sale के दौरान Realme 2 Pro पर 1,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart के जरिए किए जाने वाले प्रीपेड ट्रांजैक्शन के लिए एक्सक्लूसिव होगा। इतना ही नहीं 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे Realme 2 Pro खरीदने पर रियलमी Buds फ्री में मिलेगी। Realme 2 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये है।
Realme Yo Days Sale में अगर ग्राहक Amazon के प्रीपेड परचेज पर Realme U1 स्मार्टफोन खरीदता है तो 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Realme U1 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 36GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।
गौरतलब है कि कल Realme 3 के सेल का आयोजन किया गया है। इसमें 6.2 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1520x720 पिक्सल है। फोन Android Pie बेस्ड Color 6.0 OS पर काम करता है और इसमें मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Updated on:
09 Apr 2019 10:22 am
Published on:
08 Apr 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
