
नई दिल्ली: Flipkart पर इन दिनों सेल चल रहा है। इस दौरान गैजेट्स के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। हालांकि यह सेल बेहद खास भी है क्योंकि Xiaomi के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 5A को भी सेल में लगाया गया है, जिस आप मात्र 291 रुपए में खरीद सकते हैं। इस सेल की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से होगी। इस दौरान इसके सभी वेरिएंट को आप खरीद सकते हैं।
दरअसल, Flipkart से Xiaomi Redmi 5A मात्र 291 रुपए महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यह फोन यहां नो कॉस्ट EMI पर भी सेल किया जा रहा है। यानी आप इसे No Cost EMI पर खरीदते हैं तो हर महीने केवल 2000 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे। इस ऑफर के तहत अगर आप 5,999 रुपए वाले Redmi 5A को खरीदते हैं तो अलगे 24 महीने तक 291 रुपए ईएमआई ही चुकाना होगा। वहीं Axix बैंक के Buzz क्रेडिट कार्ड यूजर को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
बता दें कि Xiaomi Redmi 5A को 2 वेरिएंट में ग्राहकों के लिए लाया गया है। पहले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए और दूसरे को 6,999 रुपए में ग्राहकों खरीद सकते हैं। इसे 6GB/32GB स्टोरेज व 2GB/3GB रैम में मौजूद पेश किया गया है। फीचर की बात करें तो इसमें 5-इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है और पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी मौजूद है।
वहीं यह फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड, WiFi, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।गौरतलब है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल का आयोजन किया गया है। यह सेल 13 से 16 मई तक चलेगा, इस दौरान सभी चीजों पर भारी छूट मिल रही है।
Published on:
15 May 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
