scriptRedmi 6 Pro को Android 9 Pie का मिलने लगा अपडेट | Redmi 6 Pro gets Android 9 Pie update in India | Patrika News

Redmi 6 Pro को Android 9 Pie का मिलने लगा अपडेट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2019 03:33:43 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi 6 Pro को मिलने लगा एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट
फोन में स्नैपड्रागन प्रोसेसर 625 का इस्तेमाल
पावर के लिए फोन में 4,000mAh की दी गयी है बैटरी

Redmi 6 Pro

Redmi 6 Pro को Android 9 Pie का मिलने लगा अपडेट

नई दिल्ली: शाओमी के स्मार्टफोन Redmi 6 Pro को Android 9 Pie का अपडेट मिल गया है जो MIUI 10 पर आधारित है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > About phone > System update में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा अपडेट को Mi कम्युनिटी फोरम से मैनुअली डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। इस फोन को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और ये Android 8.1 Oreo-based MIUI 9.6 पर अभी तक काम कर रहा था। इसकी जानकारी xiaomi india के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

यह भी पढ़ें

Mi LED स्मार्ट बल्ब की बिक्री शुरू, 11 साल तक नहीं होगा खराब, 1.6 करोड़ कलर को करेगा सपोर्ट

xiaomi redmi 6 pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2280 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में स्नैपड्रागन प्रोसेसर 625 का इस्तेमाल किया गया है। फोन को ग्राहक 3GB व 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB व 64GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ग्राहक Redmi 6 Pro को ब्लैक, ब्लू, रेड, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

JIO का बड़ा ऑफर, 198 व 399 के रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक और शॅापिंग कूपन

Redmi 6 Pro के 4GB व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि 3GB व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर Axis बैंक Credit और Debit कार्ड के जरिए EMI पर फोन खरीदते हैं तो 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो