1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4000mah बैटरी के साथ Redmi 7 भारत में लॉन्च, 4 साल तक Jio की ओर से मिलेगा डबल डेटा

Redmi 7 भारत में लॉन्च पावर के लिए 4000mah की बैटरी मौजूद 12+2MP रियर और 8MP सेल्फी कैमरा

2 min read
Google source verification
redmi 7

4000mah बैटरी के साथ Redmi 7 भारत में लॉन्च, 4 साल तक Jio की ओर से मिलेगा डबल डेटा

नई दिल्ली:स्मार्टफोनRedmi 7 भारत में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन के पहले सेल का आयोजन 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया गया है। इसके साथ कंपनी लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है। जियो की तरफ से 4 साल तक डबल डेटा का बेनिफिट मिलेगा साथ ही 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। रेडमी 7 को ग्राहक अमेजन, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio का यूजर्स को बड़ा तोहफा, इन प्लान्स में 3 महीने तक सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

Redmi 7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 15,000 से कम कीमत वाले Smartphones, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 48MP का कैमरा

Redmi 7 को 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है और इसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते है। 2 जीबी रैम की कीमत 7,999 रुपये है और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये में रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- 199 वाले Airtel, Vodafone-Idea और Jio के प्लान, मिलेगा Zee5 का सबस्क्रिप्शन

फोटोग्राफी के लिए फोन के दो रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।