script17 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro होगा लॉन्च, भारत में ये होगी कीमत | Redmi K20 and Redmi K20 Pro will launch on July 17 | Patrika News

17 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro होगा लॉन्च, भारत में ये होगी कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2019 05:07:10 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi K20 और Redmi K20 Pro इस महीने होगा लॉन्च
दोनों ही स्मार्टफोन में दिया गया है पॉप-अप सेल्फी कैमरा
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल

 

Redmi K20

17 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro होगा लॉन्च, भारत में ये होगी कीमत

नई दिल्ली: Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी शाओमी इंडिया ( Xiaomi ) के CEO Manu Kumar Jain ने ट्वीट करके दी है। अगर आप भी लॉन्चिंग इवेंट देखना चाहते हैं तो Flipkart या फिर Mi.com पर देख सकते हैं। दरअसल 15 जुलाई 2014 को शाओमी ने भारतीय बाजार में कदम रखा था और इस साल 15 जुलाई को शाओमी के पांच साल पूरे हो जाएंगे। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन को बींजिग में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

https://twitter.com/hashtag/RedmiK20?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
चीन में फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत क्रमश: 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये), 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) रखी गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इसी के आस-पास ही हैंडसेट की कीमत रखी जाएगी
फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें

निर्मला सीतारमण के बजट पर पूर्व वित्त अरुण जेटली ने Tweet कर कहा…

Redmi K20

इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) और 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) रखी गयी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो