script48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Redmi Note 7 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Redmi Note 7 launched in china | Patrika News

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Redmi Note 7 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2019 02:47:44 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

शाओमी ने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला Redmi Note 7 को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

redmi note 7

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Redmi Note 7 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: शाओमी ने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला redmi Note 7 को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन को सिर्फ चीन में पेश किया है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द भारत में पेश कर सकती है। शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। चीन में redmi note 7 की पहली सेल 14 जनवरी को होगी। कंपनी फोन के साथ ग्राहकों को 18 महीने की वॉरंटी भी दे रही है।
यह भी पढ़ें

मुफ्त में अपग्रेड होगा BSNL सिम, FREE में मिलेगा डाटा, ऐसे उठाएं फायदा

Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi Note 7 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें

यूजर्स को बड़ा झटका, JIO की अब नहीं मिलेगी सस्ती सेवा, अंबानी ने किया ये ऐलान

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो