17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल Redmi Note 8 Pro की सेल, जानिए ऑफर्स व कीमत

Redmi Note 8 Pro की फ्लैश सेल अमेजन इंडिया और एमआई ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं फोन फोन पर मिलेगा 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट

2 min read
Google source verification
redmi_note_8_pro.jpg

Redmi Note 8 Pro

नई दिल्ली: Redmi Note 8 Pro कल यानी 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। अगर ग्राहक फोन को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया और एमआई ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।

फोन पर मिलने वाले ऑफर्स

ऑफर की बात की जाएं तो Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एयरटेल कस्टमर्स को 249 और 349 रुपये वाले प्लान पर डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 6 जीबी रैम वेरिएंट को 2,667 रुपये मंथली नो कॉस्ट EMI प्लान के साथ खरीदा जा सकता है। ये EMI 6 महीने के लिए है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A80 का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 8 Pro Camera

ये कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला Smartphone है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।