24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4,500mah बैटरी के साथ Redmi Note 8 Pro होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 8 Pro में पावर के लिए 4,500mah की बैटरी मौजूद एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा फोन

less than 1 minute read
Google source verification
redmi 8

नई दिल्ली: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन ' रेडमी नोट 8 प्रो' को चीन में 29 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क वेइबो पर इस स्मार्टफोन की झलक दिखायी है, जिससे साफ हो गया है कि फोन के रियर में चार कैमरे दिए जाएंगे। इसमें से तीन कैमरे एक लाइन में हैं और चौथा कैमरा दाहिनी तरफ दिख रहा है।

हैंडसेट के अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 8 सीरीज की बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और स्मार्टफोन को ग्लास-सैंडबिच डिजायन में बनाया गया है। माना जा रहा है कंपनी Redmi Note 8 Pro के साथ Redmi Note 8 भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो Redmi Note 8 Pro में स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और पावर के लिए 4,500mah की बैटरी है। फोन एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: देश-दुनिया में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के20 सीरीज वाला कैमरा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग में हो सकता है। Redmi K20 सीरीज के रियर में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।