
नई दिल्ली: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन ' रेडमी नोट 8 प्रो' को चीन में 29 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क वेइबो पर इस स्मार्टफोन की झलक दिखायी है, जिससे साफ हो गया है कि फोन के रियर में चार कैमरे दिए जाएंगे। इसमें से तीन कैमरे एक लाइन में हैं और चौथा कैमरा दाहिनी तरफ दिख रहा है।
हैंडसेट के अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 8 सीरीज की बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और स्मार्टफोन को ग्लास-सैंडबिच डिजायन में बनाया गया है। माना जा रहा है कंपनी Redmi Note 8 Pro के साथ Redmi Note 8 भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो Redmi Note 8 Pro में स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और पावर के लिए 4,500mah की बैटरी है। फोन एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी के20 सीरीज वाला कैमरा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग में हो सकता है। Redmi K20 सीरीज के रियर में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Published on:
24 Aug 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
