16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Y2 की सेल हुई शुरू, खरीदने से पहले यहां जानें कैसा है ये स्मार्टफोन

दिखने में Redmi Y2 Redmi S2 की तरह ही दिखता है जिसे चीनी बाज़ार में लॉन्च किया गया था।

2 min read
Google source verification
redmi

Redmi Y2 की सेल हुई शुरू, खरीदने से पहले यहां जानें कैसा है ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली:Xiaomiredmi y2 को आज भारत में पहली बार सेल किया गया। साथ ही पहली सेल मेें कई अॉफर्स भी दिए जा रहे हैं। दिखने में Redmi Y2 Redmi S2 की तरह ही दिखता है जिसे चीनी बाज़ार में लॉन्च किया गया था। वहीं यह स्मार्टफोन पिछे से दिखने में Redmi Note 5 pro की तरह भी लगता है।

Xiaomi Redmi Y2 डिज़ाइन

इस हैंडसेट को समय के साथ अपडेट रखा गया है। Redmi Y2 की बॉडी में अधिक्तर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 5 pro की तरह ही इसके बैक पर डुअल कैमरा है। डिस्प्ले के उपर है एक मेटल ईयरपीस और एक सेल्फी कैमरा के साथ सेल्फी लाइट भी।
170 ग्राम वाले Redmi Y2 की मोटाई 8.1 मिलीमीटर है। फोन के बटन की पोज़ीशन सही है। साथ ही दोनों तरफ ग्रिल है जिसके सिर्फ दायों वाले में लाउडस्पीकर है। फोन के बैक पर आपको डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र आएगा। Xiaomi ने एंटीना लाइन भी दिया है जो फोन के टॉप और बॉटम पर है।

Xiaomi Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन और फीचर

Redmi Y2 में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 3 जीबी रैम व 32 और 4 जीबी रैम व 64 जीबी में पेश किया गया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बठाना संभव होगा, कार्ड के लिए फोन में अलग से स्लॉट दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन को अनलॉक करने के लिए लेटेस्ट फेस रिकग्निशन की सुविधा मिलेगी लेकीन इसका फिंगरप्रिंट सेंसर ज्यादा बेहतर है।

Xiaomi Redmi Y2 पावर, कैमरा और बैटरी

Xiaomi का यह हैंडसेट सेल्फी के लिए बेहतर परफॉर्मेंस करता है जो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं इसके रियर पर 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर है जो परफॉर्मेंस में अपने प्राइज सेगमेंट में अच्छा साबित होगा। आप रियर कैमरे से 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन के कारण क्वालिटी बेहतर होगी।
फोन में 3080 एमएएच की बेटरी है जिसका परफॉर्मेंस आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर आप फोन में गेम खेलने के अलावा फोन कॉल, फेसबुक और व्हाट्सऐप यूज करते हैं, तो तो बैटरी पूरे दिन आपका साथ दे सकती है। फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है जो फोन को फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का वक्त लेता है।

पावर के लिहाज से इस हैंडसेट को बेहतर नहीं कहा जा सकता है। हमारी माने तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट वाला हैंडसेट अपने प्राइज सेगमेंट में ज्यादा बेहतर विकल्प साबित होगा। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की जगह आप Xiaomi का Realmi फोन खरीदे तो यह अापके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

Xiaomi Redmi Y2 सेल

इसकी सेल आज दिन में 12 बजे से www.amazon.com पर की गई। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट www.mi.com पर भी इसकी सेल की गई। कंपनी की तरफ से ऑफर दोनों जगह से ही खरीदने पर दिए गए। इसके साथ कैशबैक, डिस्काउंट के अलावा भी कई ऑफर दिए गए।

कब होगी Redmi Y2 की अगली सेल

अब इस हैंडसेट की अगली सेल 19 जून को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। अब ऑफर्स क्या मिलेंगे इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।