17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio यूजर्स को बड़ा झटका, नए प्लान 39 प्रतिशत हुआ महंगा, देखें लिस्ट

Jio ने अपने नए 'All-in-One Plans' का किया ऐलान 6 दिसंबर से लागू किया जाएगा प्लान गैर-जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए मिलेंगे 12,000 मिनट

2 min read
Google source verification
Reliance Jio Launched All in One monthly plan

Reliance Jio Launched All in One Plan

नई दिल्ली: Airtel और Vodafone Idea के बाद अब Jio ने अपने नए प्लान का ऐलान किया है, जिसे 'All-in-One Plans' नाम दिया गया है। Reliance Jioके नए प्लान पुराने प्लान की तुलना में 39 प्रतिशत तक महंगे हैं और इन्हें 6 दिसंबर से लागू किया जाएगा। रिलायंस जियो ने 153 रुपये वाले प्लान को 199 रुपये, 198 रुपये वाले प्लान को 249 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान को 349 रुपये, 349 रुपये वाले प्लान को 399 रुपये, 448 रुपये वाले प्लान को 599 रुपये, 1,699 रुपये वाले प्लान को 2,199 रुपये और 98 रुपये वाले प्लान को 129 रुपये कर दिया है।

नए 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 1,000 मिनट (एफयूपी) मिलेंगे। वहीं 249 रुपये वाले जियो प्लान में हर दिन 2 जीबी प्रतिदिन डेटा, जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर-जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 1,000 मिनट (एफयूपी) मिलेंगे। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इसके अलावा 349 रुपये वाले प्लान को भी 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इसमें 3 जीबी प्रतिदिन डेटा, जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर-जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 1,000 मिनट (एफयूपी) मिलेंगे।

रिलायंस जियो ने 399 रुपये और 444 रुपये वाला प्लान है जो 56 दिनों की वैधता के साथ है। इसके अलावा दोनों पैक में प्रतिदिन क्रमश: हर दिन 1.5 जीबी और 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलेगा। साथ ही दोनों प्लान में जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर-जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 2,000 मिनट (एफयूपी) मिलेंगे। इसके अलावा 329 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये वाला प्लान है। इन तीनों पैक की वैधता 84 दिनों की है और 6 जीबी, 1.5 जीबी और 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलेगा। इसके अलावा तीनों प्लान में जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर-जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 3,000 मिनट (एफयूपी) मिलेंगे। जियो ने 365 दिनों की वैधता के साथ 1,299 रुपये और 2,199 रुपये का प्लान पेश किया है। इन दोनों प्लान में 24 जीबी और हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा दोनों पैक में जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर-जियो मोबाइल नंबर पर कॉल के लिए 12,000 मिनट (एफयूपी) मिलेंगे।