scriptAirtel ने नया प्री-पेड प्लान किया लॉन्च, इस पैक के साथ मिलेगा 12,000 मिनट्स फ्री | Airtel new prepaid recharge plans Check out full list | Patrika News

Airtel ने नया प्री-पेड प्लान किया लॉन्च, इस पैक के साथ मिलेगा 12,000 मिनट्स फ्री

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2019 01:19:59 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Airtel ने अपने नए प्रीपेड प्लान्स को किया जारी
एयरटेल ने अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए FUP लिमिट भी तक की
इस प्लान के साथ मिलेगा 12,000 मिनट्स फ्री

Airtel plan

नई दिल्ली: airtel ने अपने नए प्रीपेड प्लान्स को अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही अब एयरटेल प्री-पेड यूजर्स को मौजूदा प्लान के लिए अधिक रकम चुकाने होंगे। इतना ही नहीं एयरटेल ने Jio और ( Vodafone-Idea ) की तरह अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए FUP लिमिट भी तक की है यानी यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट 6 पैसे चुकाने होंगे। साथ ही एयरटेल ने अपने कुछ प्लान में बदलाव करके उसे FUP लिमिट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को एयरटेल टू एयरटेल नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री मिलेगा। साथ ही अन्य नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग मिनट्स भी दिया गया है।

एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान

अगर Airtel के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 19 रुपये वाले प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अब इस प्लान में 2 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डेटा, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर 60 मिनट की काॅलिंग मिलेगी। वहीं 35 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करके 49 रुपये कर दिया गया है। इसमें 38.52 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा 65 रुपये वाला पैक 79 रुपये का हो गया है और इसमें 64 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

28 दिनों की वैधता वाले Airtel प्लान

Airtel ने 129 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करके 148 रुपये, 169 रुपये व 199 रुपये वाले प्लान में बदलाव करके 248 रुपये और 249 रुपये वाला पैक अब 298 रुपये कर दिया है। वहीं 3GB डेटा के साथ 398 रुपये वाला पैक भी पेश किया है। इन सभी प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है। एयरटेल के 148 रुपये वाले पैक में 300 एसएमएस और 2 जीबी डेटा मिलेगा। लेकिन सिर्फ एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अब 1,000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक ऐप और हैलो ट्यून का ऐक्सेस मिलता है।

Airtel के 248 रुपये प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा व 100 एसएमएस, एयरटेल से एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1,000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। वहीं 298 रुपये वाले Airtel प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। कंपनी ने 398 रुपये वाला नया प्लान भी पेश किया है, जिसमें हर दिन 3 जीबी डेटा के अलावा हर दिन 100 एसएमएस, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। बता दें कि सभी प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक, हैलो ट्यून और ऐंटी-वायरस मोबाइल प्रटेक्शन का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने 84 दिनों की वैधता वाले प्लान्स किए पेश

448 रुपये वाला प्लान अब 598 रुपये और 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 698 रुपये का कर दिया गया है। इन दोनों प्लान की वैधता 84 दिनों की है। एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,000 एफयूपी मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलेगा। बता दें कि 698 रुपये प्लान में सभी बेनिफिट्स 598 रुपये प्लान की तरह ही मिलेंगे, लेकिन इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा दोनों प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक, हैलो ट्यून और ऐंटी-वायरस मोबाइल प्रटेक्शन का लाभ मिलेगा।

1 साल की वैधता वाले एयरटेल प्लान

कंपनी ने 998 रुपये वाला प्लान अब 1,498 रुपये कर दिया है। इसमें अब यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा 24 जीबी डेटा, 3,600 एमएमएस, एयरटेल नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 12,000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। इसके 1,699 रुपये का पैक अब 2,398 रुपये का कर दिया गया है। इसमें का हो गया है। इस प्लान में पहले की तरह रोज 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमस और एयरटेल के नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसके अलावा दोनों प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक, हैलो ट्यून और ऐंटी-वायरस मोबाइल प्रटेक्शन का लाभ मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो