30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस जियो OnePlus 7 सीरीज पर दे रहा जबरदस्त कैशबैक, यहां जानें सबकुछ

OnePlus 7 और 7 Pro आज होंगे ग्लोबली लॉन्च Jio के अलावा कई और कंपनियां भी दे रही हैं ऑफर्स OnePlus 7 Pro में होगा 16MP का फ्रंट कैमरा

2 min read
Google source verification
oneplus

रिलायंस जियो OnePlus 7 सीरीज पर दे रहा जबरदस्त कैशबैक, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: OnePlus अपने दो नए स्मार्टफोन 7 और 7 Pro को आज ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को आज राज 8:15PM बजे पेश किया जाएगा। भारत में कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग इवेंट के लिए बेंगलुरु शहर को चुना है जहां दोनों ही स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन OnePlus 6 और OnePlus 6T के अपग्रेड वेरिएंट होंगे। वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स के साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे जिसका फायदा उठाया जा सकता है।

OnePlus 7 और 7 Pro ऑफर्स

कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के साथ रिलायंस जियो ‘Beyond Speed Offer’ ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 5,400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका फायदा 299 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा। यूजर्स को यह कैशबैक 150 रुपये के 36 वाउचर्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। जियो का ये ऑफर 19 मई से वैलिड होगा।इसके अलावा Zoomcar कार की तरफ से 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 1,550 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 pro को भी Oppo F11 Pro और Vivo 15 Pro की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बेजल लैस डिस्प्ले होगा। फोन को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इनमें सबसे बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, दूसरा 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और तीसरा प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 40,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन को बैक पर ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप होगा। इनमें 48, 16, 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा हो सकता है। कंपनी पिछले कई दिनों से 7 Pro के कैमरे को प्रमोट कर रही है।

OnePlus 7

OnePlus 7 की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा होगा। इनमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल वाला होगा। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।