16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द Jio Phone 3 होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

जल्द नया Jio Phone होगा लॉन्च फोन में MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
Jio Phone 3

नई दिल्ली:Reliance Jio लंबे समय के बाद एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपने नए 4G फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही जियो फोन 3 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ नए जियो फोन को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर टी एल ली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 4G फीचर फोन पर काम चल रहा है और जिसे जल्द पेश उपलब्ध कराया जाएगा। नए जियो फोन में MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि पहले MediaTek पहले Lyf ब्रैंड के साथ ऐंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड 4G VoLTE स्मार्टफोन बनाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रही थी, लेकिन अब स्मार्ट 4G फीचर फोन के लिए काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Huawei Y9 Prime 2019 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

भारतीय बाजार में जियो फोन की घटती हिस्सेदारी को देखते हुए कंपनी नया जियो फोन लॉन्च कर रही है। बता दें कि अप्रैल-जून 2019 तिमाही में भारत के फीचर फोन बाजार में जियो फोन की हिस्सेदारी घटकर 28 फीसदी हो गयी जो 47 फीसदी थी। गौरतलब है कि पिछले साल Jio Phone 2 को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।