16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो ने की 60 लाख जियोफोन की डि​लिवरी शुरू, जानिए कब तक आएगा आपके पास

24 अगस्त से रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 4जी फोन जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू की थी। यूजर्स ने गजब का उत्साह दिखाते हुए फोन को बुक कर दिया...

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Sep 25, 2017

Reliance Jio Phone delivery

Reliance Jio Phone delivery

24 अगस्त से रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 4जी फोन जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू की थी। इसके बाद यूजर्स ने गजब का उत्साह दिखाते हुए इस फोन को बुक कर दिया। इसके बाद से इस फोन की डिलिवरी नहीं की गई है। इसी बीच खबर है कि जियो दिवाली से पहले जियोफोन अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवा देगा।

ताजा खबरों के अनुसार जियो सबसे पहले ग्रामीण इलाकों के यूजर्स को फोन डिलिवरी करेगा। इसके बाद शहरी क्षेत्र में इसे उपलब्ध करवाया जाएगा। पहले 15 दिनों में 60 लाख लोगों को जियोफोन भेजा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि दिवाली से पहले सभी बुकिंगकर्ताओं के हाथों में जियो फोन होगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने जियो फोन की बुकिंग के लिए 500 रुपए का चार्ज लिया था। शेष 1000 रुपए डिलिवरी के समय देने हैं।

गौरतलब रिलायंस जिओ ने अपने इस फीचर फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू की थी जिसको 26 अगस्त को बंद करना पड़ा था। इसके पीछे कारण अचानक से जिओ फोन बुकिंग की बाढ़ आना था। इसके बाद कंपनी इसकी पहली डिलीवरी के बाद फिर से एडवांस बुकिंग ओपन करने के लिए कहा था। जिओ फोन 4G VoLTE टेक्नोलॉजी पर काम करने वला फीचर फोन है। इसमें किसी स्मार्टफोन जैसे फीचर्स दिए गए है जिनकी बदौलत यह काफी पॉपुलर हो चुका है। इसमें आगे की तरफ वीजीए कैमरा, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है। हालांकि इसकी मेमोरी को माइक्रोकार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह 2000 mAh की बैटरी से लैस है जो काफी लंबे समय तक का बैकअप देने वाली है। इसके अलावा इसमें एल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4वे नेविगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, फोन कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्चलाइट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी हैं।

यदि आपने भी Jio Phone की बुकिंग कराई है उसके बुकिंग स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। कंपनी ने इसके लिए एक नंबर जारी किया है। यह जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। आप '18008908900' पर फोन करके अपने फोन का बुकिंग स्टेटस जान सकते हैं। साथ ही जिओ ग्राहक MyJio एप के मैनेज वाउचर सेक्शन में जाकर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।