
jio phone
मुरादाबाद। रिलायंस जियो की सिम के बाद अब जियो मोबाइल के लिए लोगों की मारामारी शुरु हो गई है। गुरुवार शाम से जियो मोबाइल की प्री बुकिंग शुरु होने के बाद ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की भीड़ रिलायंस स्टोरों पर उमड़ पड़ी। प्री बुकिंग शुरु होते ही लोगों की गहमागहमी शुरू हो गर्इ। 1500 रुपए की कीमत वाले इस फोन की बुकिंग करने के लिए कोई भी शख्स पीछे नहीं रहना चाहता है। ये तस्वीरें मुरादाबाद की हैं, जहां जियो मोबाइल की बुकिंग के लिए लोगों की भीड़ रिलायंस स्टोर पर देखने को मिली।
आपको बता दें कि जियो मोबाइल की प्री बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में की जा सकती है। मुरादाबाद में सुबह से ही जियो स्टोर के साथ ही शहर के बड़े-बड़े मोबाइल रिटेलर्स पर भी जियो मोबाइल बुक कराने की होड़ लगी हुई थी। शाम तक महानगर के अलग-अलग स्टोरों में दस हजार से भी ज्यादा लोग मोबाइल की बुकिंग करा चुके थे।
जियो मोबाइल की प्री बुकिंग को लेकर लोगों की भीड़ का आलम ये था कि कंपनी के सेल्समैन लोगों के बीच जा जाकर मोबाइल की बुकिंग करवा रहे थे। कंपनी ने यहां अपनी 3 ऑफिस बनाए हैं, जहां रिटेलर्स और जियो के सेल्समैनस के पास जाकर मोबाइल की बुकिंग कराई जा सकती है। इसकी बुकिंग रिलायंस द्घारा पिछले कर्इ हफ्तों से की जा रही थी। इसके अलावा आज कांठ रोड, दिल्ली रोड औऱ गुरहट्टी स्टोर से भी फोन बुक कराए गए। कंपनी के सेल्समैन बाजारों और मोहल्लों में भी फोन बुक करते नजर आए।
ये तस्वीरें हैं शहर के सबसे बड़े मोबाइल शोरूम चौधरी इंटर प्राइजेज की, जहां के सेल्समैन का कहना है कि वो लोग पिछले कई दिनों से जियो के मोबाइल फोन की बुकिंग कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि हम लोग ग्राहक से उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर रख लेते हैं और उसके बाद उनकी बुकिंग कर देते हैं। मोबाइल रिटेलर्स के लिए बुधवार से ही कंपनी की ओर साइट का लिंक ओपन कर दिया गया था। इस पर हम लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है। अनुमान है कि अगले हफ्ते तक मोबाइल आ जाएंगे। इसके बाद हम तय रुपये लेकर उन्हें मोबाइल दे देंगे।
आपको बता दें कि जियो मोबाइल की प्री बुकिंग 24 अगस्त शाम 5 बजे के बाद से शुरु हो चुकी है। कंपनी ने मोबाइल की कीमत 1500 रुपए तय की है। बुकिंग करते समय 500 रुपए का भुगतान करना होगा। साथ ही मोबाइल डिलिवरी के समय 1000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं 3 साल बाद मोबाइल वापस करने पर पूरा अमाउंट रिफंडेबल भी होगा। कंपनी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक 3 साल यानी 36 महीने बाद जियोफोन लौटाता है तो उसे 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे। इस तरह से जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य रुपये रहेगी।
Published on:
25 Aug 2017 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
