18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल लॉन्च होगा जिओ का 500 रुपए वाला 4G फोन! ये होंगे खास फीचर्स

21 जुलाई को रिलायंस जियो (Reliance Jio) सालाना बैठक में होगी फोन की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 20, 2017

Jio 4g Mobile Phone

Jio 4g Mobile Phone

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 500 रुपए वाला 4G मोबाइल फोन 21 जुलाई यानी कल लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें कि रिलायंस जिओ की सालाना बैठक 21 को ही हो रही है जिसमें इस फोन के बारे में ऐलान किया जा सकता है। इस बैठक में मुकेश अंबानी कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं जिससे टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर हलचल मच सकती है।



20 करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य
रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य अगले 2 सालों में 20 करोड़ फीचर फोन बेचने का है। खबर है कि जिओ इसलिए अपने 4जी फीचर फोन की कीमत कम रख रही है क्योंकि उसकी योजना 2जी सब्सक्राइबर्स को आकर्षित कर 4जी की ओर लाना है। खबर है कि इस फोन की कम कीमत का गैप भरने के लिए जिओ की ओर से प्रत्येक फोन पर 10 से 15 डॉलर यानी लगभग 700 रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी जाएगी।


Read More: Google ने लॉन्च किया Hire App, अब फोन के जरिए ही पाएं मनचाही जॉब


ये होंगे खास फीचर्स
रिलायंस जिओ के 500 रुपए वाले फीचर फोन में स्मार्टफोन जैसी सुविधांए मिलेंगी। इसमें जिओ के जिओ टीवी, जिओ मनी जैसे कई एप पहले से ही इंस्टॉल होंगे। हालांकि इसमें टचस्क्रीन न होकर की—पैड होगा। लेकिन इसमें वाई-फाई समेत अन्य सभी फीचर्स होंगे। माना जा रहा है कि 21 जुलाई को लॉन्च करने के बाद इस फोन की बिक्री अगस्त में निकाली जा सकती है।