नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने लॉन्च होने के साथ ही धमाका मचा दिया है। लोगों में रिलायंस जिओ की सिम लेने के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनके पास जिओ की सिम तो आ गई है, लेकिन वह काम नहीं कर रही है। हालांकि एक ऐसा क्लॉज है, जिसके चलते सिम कई मोबाइल्स पर काम नहीं करेगा। वहीं अगर आपका फोन जियो सिम को सपोर्ट कर रहा है, बावजूद इसके सिम काम नहीं कर रही है तो हम आपको बताते हैं आसान टिप्स।
खास बात यह है कि 2जी और 3 जी फोन्स पर जियो की सिम काम नहीं करेगी। इसके साथ ही अगर आपके पास 4जी का फोन है और वो अगर दो साल पुराना है तो भी जिओ की सिम काम नहीं करेगी। अगर इसके बाद भी आपके फोन पर सिम नहीं चल रही है तो इससे पहले सिम स्लॉट को चैक करें। जिओ की सिम प्राइमरी सेक्शन में ही जाएगी, दूसरी स्लॉट में सिम लगी है तो वह काम नहीं करेगी।
वहीं अगर सिम लगाने के बाद सिग्नल नहीं आ रहा है तो अपने मोबाइल के नेटवर्क को चैक करें। अगर यहां डब्ल्यूसीडीएमए है तो उसे एलटीई कर दें। वहीं अगर आपने सिम को पोर्ट कराया है तो हो सकता है आपको थोड़ा इंतजार करना पड़े, क्योंकि कंपनी के पोर्ट प्रॉसेस के अनुसार अभी सभी रिक्वेस्ट रजिस्टर नहीं हुई है। हालांकि अगर इसके बाद भी आपकी सिम नहीं चल रही है तो आपने सिम को एक्टिवेट करने के प्रोसेस में कोई गलती की है।