यूक्रेन में आईफोन 7 की कीमत 850 डॉलर (करीब 57 हजार रूपए) है, जबकि नाम वहां पर नाम बदलने में महज 2 डॉलर खर्च होते हैं। अलिक्सांदर ने जब अपना नाम बदलने का फैसला किया तो उसके परिजनों और दोस्तों को अचरज हुआ। लेकिन बाद में उन्होंने भी अलिक्सांदर को सपोर्ट किया।