30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार ऑफर, ऐसा नाम रखने पर फ्री मिलेगा एपल आईफोन 7

एक रिटेलर स्टोर पर कैंपेन चलाया है जिसके तहत नया नाम रखने पर फ्री मिलेगा आईफोन 7

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 29, 2016

iphone 7

iphone 7

नई दिल्ली। आईफोन को लेकर दुनिया में कितना क्रेज है इसके कई उदाहरण पहले भी आपके सामने आ चुके होंगे। लेकिन हाल ही में एक ऐसी बात सामने आई है जो सबको चौंका देने वाली है। आईफोन की चाह लोगों को अजीबो-गरीब हरकतें करने पर भी मजबूर कर देती है। ऐसा कुछ ऐसा ही कुछ हाल ही में यूक्रेन में देखने को मिला है जब एक शख्स ने आईफोन के लिए अपना नाम ही बदल लिया। इस शख्स ने अपना नाम iPhone 7 रख लिया। दरअसल एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर ने शर्त रखी कि जो पहले पांच लोग अपना नाम बदलेंगे उन्हें आईफोन 7 मिलेगा।

नाम बदलकर जीता आईफोन 7
यूक्रेन के 20 साल के युवक का असली नाम अलिक्सांदर ट्यूरिन है लेनिक उसने स्टोर की शर्त के अनुसार अपना नाम आईफोन सिम (7) रख लिया। इसके बाद उसें अपना पसंदीदा पुरस्कार जीतने में सफलता मिल गई। हालांकि अब इस शख्स का कहना है कि आईफोन 7 जीतने के बाद वह अपना पुराना नाम फिर से रख सकता है।

महज 2 डॉलर में बदलना नाम
यूक्रेन में आईफोन 7 की कीमत 850 डॉलर (करीब 57 हजार रूपए) है, जबकि नाम वहां पर नाम बदलने में महज 2 डॉलर खर्च होते हैं। अलिक्सांदर ने जब अपना नाम बदलने का फैसला किया तो उसके परिजनों और दोस्तों को अचरज हुआ। लेकिन बाद में उन्होंने भी अलिक्सांदर को सपोर्ट किया।

ये भी पढ़ें

image