
Vivo X21 खरीदने पर 2900 रुपये का मिलेगा कैशबैक, यहां से खरीदें फोन
नई दिल्ली:Vivo X21 को आज Paytm Mall से खरीदने का मौका है। अगर यूजर्स Paytm Mall से हैंडसेट को खरीदते हैं तो उन्हें 1800 का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं इसके साथ आपको मोबाइल कवर भी मिलेगा, जिसकी कीमत 3,599 रुपये है, लेकिन इसपर 1,100 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। यानी इस फोन को यूजर्स सिर्फ 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने पेटीएम वॉलेट से ही पेमेंट करना होगा। बता दें कि इसपर EMI का ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
फीचर
Vivo X21 में 6.28 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। हालांकि जरूरत पढ़ने पर 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में पावर के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
जल्द लॉन्च होगा Vivo X 23
बता दें कि Vivo X21 का अपग्रेड वर्जन Vivo X23 को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसमें भी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इतना ही नहीं फोन में 10 जीबी रैम दिया जा सकता है, जो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे 10 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसके अन्य फीचर की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Updated on:
18 Aug 2018 04:57 pm
Published on:
17 Aug 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
