
Samsung के इस स्मार्टफोन पर हुई अब तक की सबसे बड़ी कटौती, जानें नई कीमत
नई दिल्ली: Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S8 Plus की कीमत में सबसे बड़ी कटौती की है। इस स्मार्टफोन की कीमत पर 24,910 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमत 51,990 रुपये है। वहीं, हाल ही में सैमसंग ने अपने Galaxy J4 स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की है। इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है।
Samsung Galaxy S8 plus नई कीमत
कंपनी नेे इस स्मार्टफोन को 64,900 रुपये में लॉन्च किया था जहां पहली कटौती के बाद इसे 53,990 रुपये में खरीदा जा सकता था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस को अब 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S8 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का इंफिनिटी एड्ज डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन (1440 x 2960 पिक्सल) का है। फोन का स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एग्जिनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में मौजूद स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। वहीं, इसमें फ्लैश की भी सुविधा दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, एनएफसी और जीपीएस की सुविधा दी गई है।
Published on:
30 Aug 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
