
नई दिल्ली: Samsung Blue Fest 2019 सेल का आयोजन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर किया गया है। यह सेल 26 अगस्त चलेगी। इस दौरान ग्राहक Samsung Galaxy M20, Galaxy M30, Gear S3 स्मार्ट वॉच और Galaxy Fit e स्मार्ट फिटनेस बैंड पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के कार्ड और अमेजन पे के जरिए भुगतान करने पर कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।
यहां इसी साल लॉन्च हुए Galaxy M20 के 3 जीबी रैम व32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये और Galaxy M40 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के अलावा Gear S3 स्मार्ट वॉच को 15,990 रुपये में बिक्री के लिस्ट किया गया है। साथ ही Galaxy Fit e स्मार्ट फिटनेस बैंड को 2,490 रुपये में बेचा जा रहा है।
कंपनी की इस सेल में ग्राहक Samsung Smart 7-in-1 32 इंच टीवी पर भी छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस टीवी को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा होम अप्लायंस पर भी 45% तक की छूट दी जा रही है। साथ ही Harman Kardon और JBL के स्पीकर्स पर 55% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Published on:
23 Aug 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
