
सैमसंग भारत में 2018 का अपना पहला स्मार्टफोन लेकर आई है। यह Galaxy On Nxt सीरीज का नया हैंडसेट है जिसको आधिकारिक तौर पर 3 जनवरी को लॉन्च कर बिक्री के लिए उतारा जा रहा है। गलैक्सी ऑन सीरीज के इस नए स्मार्टफोन से पर्दा उठते ही इसके लिए बुकिंग और सेल का आयोजन किया जाएगा। यह स्मार्टफोन सैमसंग के Galaxy On Nxt मॉडल का ही नया वेरियंट है। गौरतलब है कि सैमसंग ने 2016 में भारत में Galaxy On Nxt मॉडल की शुरूआत की थी। इसके बाद से अब कंपनी भारत में Galaxy On Nxt का 16 जीबी वेरियंट तक लेकर आई है।
बजट स्मार्टफोन
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए के आसपास हो सकती है।सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन को 2016 में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करते हुए बिक्री के लिए जारी किया था। इसको 32 जीबी मेमोरी वेरियंट के तौर पर लाया गया था। अब यह कंपनी 2018 की शुरूआत में इस सीरीज का यह नया वेरियंट लेकर आई है। खबर है कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी पिछले स्मार्टफोन की ही तरह हैं।
फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन 1.6 गीगागर्ट्ज ऑक्टाकोर एक्सीनोस 7078 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा (एलईडी के साथ) और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला है। इसमें 3300 एमएमएच बैटरी है।
Lenovo ने उतारा 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, कीमत बेहद कम
आजकल चल रहे फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के ट्रेंड देखते हुए चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lenovo ने अपना पहला फुल स्क्रीन स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को Lenovo K320t नाम से लॉन्च किया गया है। इस फोन को हाल ही में TENAA पर भी देखा गया था। कंपनी ने इसको फिलहाल चीन में उतारा है जहां इसकी कीमत ¥999 (लगभग 9,774 रुपए) रखी गई है। चीन में इस स्मार्टफोन को 4 जनवरी से बिक्री के लिए उतारा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बजट स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी उतारा जाएगा।
Published on:
02 Jan 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
