27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन के दीवाने हुए लोग, महंगा होने के बाद भी बिक्री में रहा अव्वल

सैमसंग के सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra ने मार्च 2022 के महीने में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आगे रहा है।

2 min read
Google source verification
samsung_galaxy_s22_plus_ultra.jpg

Samsung की गैलेक्सी एस सीरीज हर बार ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आती है। और इस बार भी नई गैलेक्सी S22 सीरीज काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है और इस सीरीज में कंपनी का Galaxy S22 Ultra बिक्री के मामले में अव्वल रहा है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग के सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra ने मार्च 2022 के महीने में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आगे रहा है। इस मौके पर सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड आदित्य बब्बर ने कहा कि, हमने अपने गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के साथ 1,00,000 रुपये से अधिक के प्राइस सेगमेंट में 74 फीसदी वॉल्यूम मार्केट शेयर का रिकॉर्ड माइलस्टोन हासिल किया है। उन्होंने यह भी कहा, हमने न केवल मेट्रो शहरों में बल्कि टियर 1 और छोटे शहरों में भी उपभोक्ताओं को हमारे उपकरणों का अनुभव करने में सक्षम बनाने के लिए अपने फ्लैगशिप रिटेल फुटप्रिंट में बढ़ोतरी की है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक कंपनी ने 38 प्रतिशत वॉल्यूम मार्केट शेयर के साथ 30,000 रुपये से ऊपर प्रीमियम सेगमेंट में पोल पोजीशन रखने का भी दावा किया। रिसर्च फर्म के मुताबिक सैमसंग मार्च 2022 में कुल स्मार्टफोन सेगमेंट में मार्केट लीडर था, जिसमें सैमसंग मोबाइल का वॉल्यूम 22 प्रतिशत था। इस उपलब्धि के साथ, कंपनी ने मार्च 2022 में स्मार्टवॉच 73 प्रतिशत और टैबलेट में 43 प्रतिशत वॉल्यूम शेयर के साथ हासिल किया है। यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे के साथ Nokia N73 करेगा वापसी, डिजाइन लूट लेगा महफिल

Samsung Galaxy S22 Ultra के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर और 12 जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन का डिजाइन तो प्रीमियम है ही साथ ही इसका डिस्प्ले बेहद कलरफुल और रिच है और यह आपको वाकई इम्प्रेस भी करेगा।