
नई दिल्ली: इस फेस्टिव सीजन के मौके पर कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ( Samsung ) ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स को छूट के साथ बिक्री के उपलब्ध कराया है। इनमें Samsung Galaxy Note 9 और Galaxy M10s स्मार्टफोन शामिल हैं। ग्राहक इन फोन्स को अच्छी छूट के साथ कंपनी के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Note 9 और Galaxy M10s डिस्काउंट कीमत
कंपनी के दिवाली सेल के तहत Galaxy M10s को 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy Note 9 के 128 जीबी वाले वेरिएंट को 51,990 रुपये की जगह 42,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy Note 9 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है जो क्वॉड एचडी प्लस है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18.5:9 का है। इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है।फोन को पावर फुल बनाने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 9 के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Samsung Galaxy M10s स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Samsung Galaxy M10s में 6.4 इंच का HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन Exynos 7884B प्रोसेसर पर चलता है। इसमें पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15w फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Published on:
18 Oct 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
