17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A30 अब सफेद रंग में हुआ उपलब्ध, जानें फीचर्स

Galaxy A30 के सफेद कलर वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है Galaxy A30 की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की गई है Galaxy A30 में कई नए अपडेट भी दिए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
samsung

Samsung Galaxy A30 अब सफेद रंग में हुआ उपलब्ध, जानें फीचर्स

नई दिल्ली:Samsung ने अपने galaxy a30 को इसी साल फरवरी में रेड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को वाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस कलर वेरिएंट को 15,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस हैंडसेट को 16,990 रुपये में लॉन्च किया था जिसपर अब 1,500 रुपये की कटौती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 7 Pro का Almond कलर वेरिएंट आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट

Samsung Galaxy A30 स्पेसिफिकेशन और कीमत

फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी

Samsung Galaxy A30 अपडेट

Galaxy A30 में कई नए अपडेट भी दिए गए हैं जिसके जरिए फोन में हुए सुधार को देखा जा सकता है। इसमें हुए अपडेट के जरिए पहले के मुकाबले ऑडियो और इयरफ़ोन की साउंड स्थिरता में सुधार किया गया है। इसके अलाव कैमरे में स्लो-मोशन मोड जैसी नई सुविधाओं को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें:Jio GigaFiber: 4,500 रुपये VS 2,500 रुपये प्लान, जानें कौन सा है बेहतर